उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के 12 दिन बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के समय सांसद लोहारबाग स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सांसद ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र
गिरफ्तारी से पहले पत्रकारों से बातचीत में सांसद राकेश राठौर ने आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा था, जिसके बाद उनके खिलाफ यह साजिश रची गई। उन्होंने अदालत और ईश्वर पर पूरा भरोसा जताया। साथ ही उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा, “मेरी सदस्यता रद्द कराने की मांग करने वाले पहले चुनाव जीतें और सांसद लिखना सीखें, उसके बाद कोई मांग उठाएं।”
पुलिस ने कोतवाली ले जाकर दर्ज किए बयान
गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस ने सांसद को गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाकर उनके बयान दर्ज किए। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, सांसद के परिजन और समर्थक बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और इस गिरफ्तारी का विरोध जताया।
महिला का आरोप: राजनीति में चमकाने का दिया था भरोसा
पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2018 में, जब राकेश राठौर विधायक थे, तब उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद राठौर ने उन्हें संरक्षण देकर राजनीति में आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। कुछ समय बाद उन्होंने महिला को एक जातीय संगठन का महिला अध्यक्ष बनाया और निकटता बढ़ाई।
पीड़िता के अनुसार, साल 2020 में राकेश राठौर ने उसे घर बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया। जब महिला ने विरोध किया, तो राठौर ने पत्नी से तलाक लेकर शादी करने का वादा किया। इसके बाद उन्होंने कई बार पीड़िता का शोषण किया।
सांसद बनने के बाद भी किया शोषण
महिला का आरोप है कि 24 अगस्त 2024 को, सांसद बनने के बाद, राकेश राठौर ने उसे अपने घर बुलाया। इस दौरान उन्होंने पीड़िता से एक सादे कागज पर आपत्तिजनक बातें लिखवाकर जबरन हस्ताक्षर करवाए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो उसे बदनाम कर देंगे। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो जान-माल की धमकी दी गई।
पीड़िता ने पुलिस को दिए साक्ष्य
लोकलाज के डर से पीड़िता अब तक चुप रही, लेकिन सांसद द्वारा लगातार शोषण किए जाने पर वह पुलिस के पास पहुंची और अपने दावे के समर्थन में साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की।