कांग्रेस के वरि’ष्ठ नेता ने मोदी सरकार से की मां’ग, कहा ‘बीमा’री और ग़रीबी से जूझती जनता…’

0
354

कोरोना वाय’रस का खत’रा भारत में अभी भी मंडरा रहा है। रोज़ाना इस वाय’रस से संक्र’मित लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है। वहीं कांग्रेस के वरि’ष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के सामने अपनी कुछ मांगे रखीं हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से मांग की है कि कोरोना वाय’रस के इलाज से जुड़ी सभी छोटी बड़ी चीज़ों पर से GST हटा दिया जाए। इस संबंध में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि “COVID-19 के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामा’री के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकर’ण GST मुक्त किए जाएं। बीमा’री और ग़रीबी से जूझती जनता से सैनीटाइज़र, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर GST वसूलना ग़लत है। जीएसटी फ्री कोरोना मांग पर हम डटे रहेंगे।”

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कोरोना वाय’रस से निपटने के लिए कई उपाय बताए थे। साथ ही उन्होंने 12 अप्रैल को ट्वीट करके भारत सरकार से अनुरो’ध किया था कि वह विदेशी कंपनियों को किसी भारतीय कॉरपोरेट का नियंत्र’ण अपने हाथों में लेने की अनुमति नहीं दें। जिसपर केंद्र सरकार ने विचार किया और शनिवा’र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों में सुधार कर कुछ ख़ास क्षेत्रों के लिए मंज़ूरी को अनिवा’र्य कर दिया था। जिसपर राहुल गांधी ने मोदी सरकार का आभा’र जताया था। उन्होंने अपने एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि “मेरी ओर से आगाह किये जाने का संज्ञान लेने और एफडीआई के कुछ विशेष मामलों में सरकार की अनुमति अनिवार्य बनाने की खातिर नियमों में संशोधन करने के लिए सरकार का धन्यवाद करता हूं।”

बता दें कि विश्वभर में भी कोरोना वाय’रस का खत’रा अभी भी मंड’रा रहा है। दुनियाभर में 160685 लोग वाय’रस की च’पेट ने आकर जान गंवा बैठे हैं। वहीं भारत की बात करें तो भारत में भी कोरोना वाय’रस के मरी’जों में तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आए ताज़ा मामलों के अनुसार भारत में अबतक कोरोना वाय’रस से संक्र’मित लोगों का आंकड़ा 17656 तक पहुंच गया है। बीते चौबीस घंटों में वाय’रस से संक्र’मित 1540 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही 40 लोगों अपनी जान गंवा बैठे हैं। पूरे भारत में कोरोना वाय’रस से मरने वालों की संख्या 559 लोगों की मौ’त हो चुकी है वहीं 2842 लोग इस वाय’रस से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।