कांग्रेस और आप ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

0
37

 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। बीजेपी को छोड़ अब तक किसी भी दल ने 90 सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। बीजेपी ने भी बुधवार देर शाम अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी की। सूची के अनुसार, पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा को महेंद्रगढ़ से टिकट नहीं दिया। इसके साथ ही भाजपा ने सभी 90 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

पार्टी की सूची के अनुसार, भाजपा ने महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को मैदान में उतारा है। रामबिलास शर्मा को इस बात का एहसास था कि पार्टी उन्हें इस सीट से टिकट संभवत: नहीं देगी, इसलिए उन्होंने पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने से पहले ही इस निर्वाचन क्षेत्र से दिन में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची

कांग्रेस से गठबंधन की बात नहीं बनने पर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में 89 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं। इसके साथ ही हरियाणा में चौतरफा मुकाबले के लिए स्टेज तैयार हो गया है। गुरुवार को छठी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

आप ने जारी की छठी लिस्ट, 89 सीटों पर उतारे कैंडिडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here