CM आतिशी का आरोप- केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री आवास से निकाला

0
8

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को एक बार बंगला खाली करने के लिए कहा गया है. इसको लेकर आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके सीएम आवास का अलॉटमेंट केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया.

दिल्ली की सीएम ने कहा कि ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया गया. इस आरोप के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है.

सीएम आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है. दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया.

बीजेपी नेता और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम आतिशी के बयान को सिरे से खारिज किया है. अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अरविंद केजरीवाल की ‘शिष्या’ और दिल्ली की सीएम आतिशी के झूठे दावों का पर्दाफाश. पहला बात तो उन्हें बेदखल नहीं किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here