वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने वाले फाइटर पायलटों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि हमने सफलतापूर्वक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया है और मैं इसके लिए अपने पायलटों को बधाई देता हूं।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के मिशन को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद एफ-22 लड़ाकू विमान ने कैरोलिना के तट पर चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया, जो पानी में जा गिरा। इसके तत्काल बाद मलबे को निकालने का काम शुरू हुआ।
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि एफ-22 लड़ाकू विमान ने 9X सुपरसोनिक मिसाइल दागकर एक बार में ही चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया।
फाइटर प्लेन द्वारा चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के कुछ देर बाद ही इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने लगा। दरअसल, अमेरिका द्वारा चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
[…] […]
Comments are closed.