देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के कनक चौक पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के अतुलनीय साहस, उत्कृष्ट नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना को याद किया। उन्होंने उन्हें उत्तराखंड का गौरव और पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। श्री धामी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जीवन देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता का जीवंत उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को हमेशा देशसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैनिकों, सेवारत जवानों और आम नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति राज्य सरकार की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई।
जनरल बिपिन रावत का 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कूनूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित निधन हो गया था। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के सैण गांव के निवासी जनरल रावत भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेता के पुत्र थे और देश की रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।















