चिदम्बरम ने किया जम्मू-कश्मीर के नए गठबंधन का समर्थन

0
227

नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने जम्मू-कश्मीर के नए गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. गुप्कार डिक्लेरेशन के तहत बने इस गठबंधन पर टिपण्णी करते हुए गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा,”जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के मकसद से वहां के मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों का साथ आना एक ऐसा घटनाक्रम है जिसका भारत के सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए.”

उन्होंने साथ ही कहा,”कांग्रेस दर्जे और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए संकल्पबद्ध खड़ी है. सरकार को पांच अगस्त, 2019 को लिए गए मनमाने और असंवैधानिक फैसलों को निरस्त करना चाहिए.” आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पीडीपी,नेशनल कांफ्रेंस और लेफ़्ट पार्टीज़ ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है जिसके तहत वो राजनीतिक रूप से आर्टिकल 370 को दुबारा लागू करके जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापिस किया जाए.