मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्य मंत्री छगन भुजबल और अन्य के खिलाफ PMLA मामले की जांच के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 20.41 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने का आदेश जारी किया है। जांच एजेंसी के मंडलीय कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि कि 20.41 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त करने के नए आदेश के साथ इस मामले में अब तक कुल 178 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
भुजबल के साथ उनका बेटा राकांपा विधायक पंकज और उनका भतीजा समीर भी इस मामले में आरोपी है। ईडी के अनुसार राज्य में लोक निर्माण विभाग का मंत्री रहने के दौरान छगन भुजबल को मिली रिश्वत की रकम को सफेद बनाने के लिए कथित तौर पर साजिश की थी। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी हैं, जिसमें अतिथि गृह- ‘महाराष्ट्र सदन’ के निर्माण के लिए अनुबंध से संबंधित मामला शामिल है।