चलती कार में महिला को हुई प्रसव पीड़ा,जोधपुर महिला पुलिस की मदद से बीच सड़क पर हुई डिलीवरी

0
446

सच कहा गया हैं कि,मुसीबतों में हमारे मदद को भी आये वह भगवान से कम नही।इस मामले में पुलिस प्रशासन हमेशा से आगे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर जोधपुर(राजस्थान)पुलिस की लोग खूब सराहना कर रहें और हर मुसीबत में हमेशा मदद के लिए मौजूद रहने के लिए शुक्रिया कर रहे।मामला ऐसा है कि,एक महिला को चलती कार में लीवर पेन शुरू हो गया और दर्द इतना बढ़ गया कि,वह अस्पताल तक जाने में असमर्थ थी,ऐसे में राजस्थान महिला पुलिस ने एक गर्भवती महिला की बीच सड़क पर डिलीवरी कराई।

उस समय की जो तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं उसमें यह साफ साफ देखा जा सकता है कि,पुलिस ने किस प्रकार से एक चादर की मदद से उस स्थान को घेरा हुआ है और महिला पुलिसकर्मी मदद कर रहीं हैं।इस बारे में राजस्थान की पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चंद्रा ने कहा कि एक महिला ने पुलिस कांस्टेबलों की मदद से जोधपुर के अखिलिया सर्कल में एक कार में बच्चे को जन्म दिया, जब उसकी कार टूट गई।

प्रीति चंद्रा ने आगे यह भी बताया कि, ‘4 मई को, अपने पति के साथ एक महिला प्रसव के लिए बाड़मेर जिले से जोधपुर के रास्ते में थी, जब उनकी कार जोधपुर के अखिल्या सर्कल में टूट गई। उस समय महिला प्रसव पीड़ा में चली गई थी।हालांकि महिला कॉन्स्टेबल तुरंत घटनास्थल पर मौजूद थी. एक डॉक्टर और नर्स को बुलाया गया, मेडिकल स्टाफ के पहुंचने से पहले डिलीवरी पुलिस कांस्टेबलों की मदद से की गई।’उन्होंने आगे यह भी कहा कि, माँ और बच्चे को बाद में नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया और दोनों स्वस्थ हैं।