चक्रवाती तूफान जवाद पड़ा कमजोर, बदली अपनी राह, आंध्र, ओडिशा और बंगाल को राहत…

0
119

बंगाल की खाड़ी में बने तूफान ‘जवाद’ को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि तूफान ‘जवाद’ अब धीरे धीरे कमज़ोर पढ़ता जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा में खास सतर्कता बरती जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह तूफान उत्तर-पूर्व की दिशा में बंगाल तट की ओर मुड़ गया है। बता दें कि चक्रवाती तूफान से बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि आज जवाद ओडिशा के पुरी तट से टकरा सकता है।

तूफान को लेकर मौसम कार्यालय का कहना है कि “जवाद पिछले छह घंटों में धीरे-धीरे चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ा है और यह सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के 230 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, ओडिशा के गोपालपुर के 340 किलोमीटर दक्षिण में, पुरी (ओडिशा) के 410 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में तथा पारादीप (ओडिशा) के 490 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।” आपको बता दें कि इस चक्रवात को जवाद नाम सऊदी अरब ने दिया है।
images 18
मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि “चक्रवात के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने तथा इसके बाद उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर इसके फिर से बढ़ने, पांच दिसंबर को लगभग दोपहर के समय ओडिशा तट पर इसके पुरी के पास पहुंचने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।” उन्होंने आगे कहा कि “चक्रवात कमजोर होकर पुरी तट पर पहुंचने तक गहरे दबाव में बदल सकता है। बचाव दल पर्यटकों और स्थानीय लोगों से दीघा, शंकरपुर, ताजपुर और बक्खाली में समुद्र तटों को खाली करने के लिए कहते हुए देखे गए। चक्रवात के मद्देनजर राज्य में NDRF की कुल 19 टीम तैनात की गई हैं।”