चकराता का खूबसूरत ‘होटल उत्तरायण’, जहां से आप लौटना नहीं चाहेंगे…

9
791

चकराता…हिमालय पर 7000 फ़ीट की ऊंचाई पर बसा यह नगर अपने शांत वातावरण, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण से यहां आने वाले हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। यह नगर देहरादून से 78 किलोमीटर दूर है और उत्तर पश्चिम उत्तराखंड के जौनसर-बावर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दिल्ली से यहां की दूरी लगभग 298 किलोमीटर है।

IMG 20241103 WA0024
Evening 5 pm Purodi Chakrata covered with Clouds

चकराता की स्थापना कर्नल ह्यूम और उनके सहयोगी अधिकारियों ने की थी। उनका सम्बंध ब्रिटिश सेना के 55 रेजिमेंट से था। यहां के वातावरण को देखते हुए अंग्रेजों ने इस स्थान को समर आर्मी बेस के रूप में इस्तेमाल किया। वर्तमान में यहां सेना के जवानों को कमांडों की ट्रैनिंग दी जाती है। आने वाले सैलानियों के लिए यहां अच्छे होटल, रिसोर्ट हैं और इसी श्रृंखला में पुरोड़ी (चकराता) में एक और बेहतरीन होटल खुला है, नाम है ‘होटल उत्तरायण‘।

IMG 20241103 WA0018
Sun Basking with early morning Green tea 

हाल के दिनों हम अपने चकराता ट्रिप पर होटल उत्तरायण में रुके। तीन रात उत्तरायण में बिताने के बाद भी मेरा बीटा देवांश यहां से देहरादून (घर) नहीं आना चाहता था।

IMG 20241103 WA0027
Hotel Uttrayan, Chakrata

बहुत ही उत्तम विलाज, रूम्स, इंडोर गेम्स, कमरों के बालकनी से खूबसूरत सूर्योदय, आपके बिस्तर पर सूर्योदय होते ही पड़ती सुनहरी धूप, हॉट वॉटर बाथ टब विथ जकूज़ी और स्वादिष्ट भोजन मिल जाये तो किसे यहां से जाने का मन करेगा। होटल उत्तरायण के मालिक अमित जोशी बताते हैं कि “मेरा सपना था की चकराता में ऐसा होटल बनाएं, जहां गेस्ट के लिए हर आराम-सुविधा का इंतेज़ाम हो। आज जिस तरह से मसूरी, नैनीताल में अच्छे होटल तो बहुत हैं, पर शांति नहीं है।

IMG 20241103 WA0022
Hot Bath n Jacuzzi

हमारी कोशिश है कि हम चकराता की खूबसूरत वादियों में गेस्ट को लक्ज़री स्टे कराएं” , और यकीन मानिए इस सोच पर हमने होटल उत्तरायण को खरा पाया। होटल का स्टाफ आपका बहुत अच्छा ख्याल रखेगा, होटल उत्तरायण का शरीर अगर उसके मालिक अमित जोशी हैं तो उसकी आत्मा उनकी 22 वर्षीय बेटी सारा जोशी है।

IMG 20241103 WA0021
Owner Shri Amit Joshi and his daughter Sara Joshi

सारा ने दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन किया है और आज अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए पहाड़ों पर आ गयी है, अपनी जड़ों में।  सारा कहती हैं कि “हम अगर अपने गांव अपने पहाड़ छोड़कर शहरों की चकाचौंद देख कर भागेंगे तो यहां कौन रहेगा।”

IMG 20241103 WA0019

उत्तराखंड के पहाड़ों में बूढी दिवाली मनाई जाती है, जो दिवाली (31 अक्टूबर 2024) के ठीक एक महीने बाद मनाई जाएगी। सारा जोशी ने बताया कि “इस साल हम अपने होटल के गेस्ट्स के लिए बूढी दिवाली में तीन दिनों का कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें गेस्ट्स उत्तराखंड के पहाड़ों के गांव में दिवाली मना सकेंगे, यहां की संस्कृति और  हमारी पहाड़ी विरासत का अनुभव कर सकेंगे”।

IMG 20241103 WA0020
5.45 am Sunrise from Hotel Uttrayan

उत्तरायण होटल में हमने एक ही दिन में सुबह 6 बजे सम्मोहित कर देना वाला सूर्योदय देखा, दोपहर पुरोड़ी गांव से चकराता (3 किलोमीटर) टहलते हुए साफ़ नीले आसमान में हिमालयन ईगल्स देखे तो पहाड़ों पर भेड़, बकरी, गाय घास चरते देखे, चकराता के सदर बाजार में घूमने का आनंद उठाया।

IMG 20241103 WA0025
Sadar bazar Chakrata

शाम 4 – 4.30 बजे उत्तरायण लौटते समय पुरोड़ी गांव में हमारे स्वागत में बादल आ गए और बादलों के बीच में पुरोड़ी गांव और होटल उत्तरायण की खूबसूरती उसका एक अलग मनमोहक रूप दिखा रही थी।

IMG 20241103 WA0028

लगभग एक दो घंटे में आसमान फिर से साफ़ हो गया और अब रात को आसमान में टिमटिमाते हज़ारों तारे हमें अपनी ओर खींच रहे थे। शांत हिमालय में अपने होटल के डेक एरिया से प्रकृति के इस नज़ारे ने हमें सम्मोहित कर दिया। एक दिन में प्रकृति के इतने खूबसूरत रूप आप हिमालय से ही देख पाते हैं।

  • भारत नौटियाल 

9 COMMENTS

  1. प्राकृतिक सौन्दर्य अपनी ओर स्वतः ही आकर्षित करता है ।दिल्ली वाले ऐसी शान्त स्थली जो मात्र 300 किलोमीटर दूरी पर है जानकर अगला प्रोग्राम यही का बनायेगे ।

    • अवश्य बनाएं, आपको यहीनन अच्छा लगेगा। धन्यवाद

  2. शानदार लेख । प्रकृति के सुंदर वर्णन के साथ वहां के वातावरण और होटल से दिखते सूर्योदय और सूर्यास्त का वर्णन तो मन को मानो वहां जाने के लिए प्रेरित करने लगता है । पहाड़ों में बूढ़ी दिवाली के मनाने के विषय में आपने जो लिखा उससे वहां की सभ्यता और संस्कृति की एक झलक देखने को मिलती है । पहाड़ों की सुंदरता का बेहतरीन वर्णन ।
    राजेश चौधरी
    rajesh27chaudhary@gmail.com

  3. आपका लेख अद्भुत है! चकराता की सुंदरता और होटल उत्तरायण के अनुभव के बारे में पढ़कर मन मोह लिया। विशेष रूप से सारा जोशी का गांव और होटल के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। मुझे वहां की शांति और प्रकृति में छुट्टियाँ बिताने की कल्पना कर के बहुत खुशी हो रही है। क्या शानदार सुझाव है, दीवाली के दौरान चकराता में रहकर स्थानीय संस्कृति का अनुभव करने का! अगली बार जब मैं यात्रा करूँगा, तो होटल उत्तरायण में रुकने का जरूर प्रयास करूंगा। धन्यवाद इस प्रेरणादायक लेख के लिए!

  4. Love how you captured the essence of the place, it’s like I’m experiencing it all over again through your words! “Your descriptions are so vivid, I can almost smell the local cuisine.
    Your article on Chakrata & Hotel
    Uttarnarayan about its history, suryoday suryast Budhi Diwali have a way of making me want to pack my bags and book a ticket for the same.Your writing is like a virtual tour guide; I love how you highlight the hidden gems and local secrets!”
    Your writing is a perfect blend of information and inspiration,
    My next summer holiday will be there only.
    Please send me details about the best way to reach there & nearby places.

    • Thankyou for the kind words. You should surely visit the place, it is approx 3-3.5 hours beautiful drive from Dehradun Airport and approx 2.5 – 3 hours drive from Dehradun railway station.

Comments are closed.