सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस बार पिछले साल की अपेक्षा 1.28% कम रहा. पिछले बार 10वीं में कुल 94.40% स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार 10वीं का रिजल्ट 93.12 फीसदी रहा. 10वीं परीक्षा में JNVS स्कूल का पास प्रतिशत 99.14 फीसदी,केवीएस का 98 प्रतिशत, गवर्नमेंट सहायता प्राप्त स्कूलों का 81.57 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in और results.gov.in पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डिजिलॉकर पर आसानी से परिणाम चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले Digilocker ऐप/वेबसाइट पर जाएं.
- लाॅगिन विवरण दर्ज करें.
- होम पेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.