दिल्ली में ‘पंजाब सरकार’ लिखी कार से जब्त हुई नकदी, संजय सिंह ने EC से की जांच की मांग

0
21

दिल्ली में बुधवार रात को पंजाब भवन के पास एक संदिग्ध कार से बड़ी मात्रा में नकदी, शराब और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रचार सामग्री के पैम्फलेट्स जब्त किए गए। इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा, “दिल्ली में यह इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई? ये फर्जी नंबर प्लेट वाली कार कैसे दिल्ली में आई? क्या इसका मतलब यह है कि कोई भी आतंकवादी दिल्ली में प्रवेश कर सकता है?” उन्होंने सवाल उठाया कि फर्जी नंबर प्लेट की कार कहां से आई और क्या चुनाव आयोग इस मामले पर ध्यान दे रहा है।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में बीजेपी का हाथ हो सकता है, और कहा कि अगर दिल्ली पुलिस बीजेपी से जुड़ी नहीं है तो यह कैसे संभव है कि एक ऐसी कार शहर में आई हो, जो किसी और की नंबर प्लेट पर चल रही हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार ने यह पुष्टि की है कि उनके बेड़े में इस मॉडल की कोई सरकारी कार नहीं है।

जांच में यह पाया गया कि जिस कार में ये सामान मिला, उस पर एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी, जो दरअसल मेजर अनुभव सिंह पुरी की कार की थी, जो पहले आर्मी डेंटल कॉलेज, पठानकोट में तैनात थे। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस कार का उपयोग आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार को बदनाम करने के लिए किया।

वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी पिछले दस सालों से फर्जीवाड़ा कर रही है और पंजाब पुलिस के जवान दिल्ली के नाभा हाउस में लोगों को धमका रहे हैं कि अगर उन्होंने पार्टी के बाहर किसी को प्रचार करने दिया, तो उनकी नौकरी चली जाएगी।

संदीप दीक्षित ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि वे नाभा हाउस का दौरा करें और यह पता लगाएं कि पंजाब पुलिस के जवान वहां क्यों तैनात हैं और आम आदमी पार्टी इसका दुरुपयोग क्यों कर रही है। यह मामला दिल्ली विधानसभा चुनावों से ठीक पहले एक नया राजनीतिक मोड़ लेकर सामने आया है, जिससे राज्य के चुनावी माहौल में खलबली मच गई है।