MP-MLA कोर्ट पहुंचा बृजभूषण शरण सिंह मामला, इस दिन होगी सुनवाई

0
100

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में गुरुवार को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट महिमा राय सिंह की अदालत में सुनवाई हुई।

यहां CMM महिमा राय ने इस मामले को MP/MLA कोर्ट के एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल के पास भेज दिया। अब राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित MP/MLA कोर्ट इस मामले पर संज्ञान लेकर 27 जून को सुनवाई करेगी।

सीएमएम महिमा राय सिंह ने आरोप पत्र पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या पॉक्सो के लिए कैंसिलेशन एप्लीकेशन अलग से दाखिल किया है? क्या एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल के पास पहले से एफआईआर असाइन है?

इस पर एसएचओ उपेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट में पॉक्सो मामले में कैंसिलेशन एप्लीकेशन दाखिल किया है, सीएमएम महिमा राय सिंह ने कोर्ट स्टाफ को पता करने को कहा कि क्या मामले में एफआईआर एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल को असाइन हुई है? इस प्रश्न के पूछे जाने के बाद अदालत की कार्यवाही कुछ देर के लिए रुक गई।