बॉलीवुड की इस बड़ी हस्ती को मां’गनी प’ड़ी जनता से मा’फी, कहा ‘मैंने यह सब..’

0
583

दुनिया भर में अभी भी कोरोना वाय’रस का प्रको’प तेज़ी से बढ़ रहा है। जिसको रो’कने के लिए भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है। लेकिन इस लॉकडाउन में भी बॉलीवुड के सितारे अपने फैंस को एंटरटेन करने से पीछे नहीं है। सोशल मीडिया पर लगातार अपनी विडियोज़ और फोटोज शेयर कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। बॉलीवुड के फिल्ममेकर कर’ण जौहर भी आजकल अपने फैंस को खुश करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं और साथ ही अपने परिवा’र के साथ मस्ती करते हुए विडियोज़ शेयर कर रहे हैं। वह कभी परिवा’र के साथ खेलते नजर आते हैं तो कभी खाना खाते हुए। लेकिन अब कर’ण जौहर को अपनी कुछ विडियोज़ की वजह से लोगों से मा’फी मांगनी पड़ रही है।

बता दें कि हाल ही में कर’ण जौहर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वाय’रल हो रहा है। कर’ण जौहर ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह कोरोना वाय’रस से जूझ रहे हैं। खाने के लिए मोहताज आम जनता सेलेब्स को अपने वीडियो पोस्ट करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और साथ ही उन पर तंज भी कस रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में कोरोना वाय’रस से जी जान से ल’ड़ने वाले डॉक्टर्स, नर्स और स्टोर वर्कर्स सामने आ रही परेशानियों पर भी बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे सेलेब्स की ईसाई विडियोज़ उनकी सहायता कर रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कर’ण जौहर ने लिखा कि “इससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही है और मुझे एहसास हुआ कि मेरी कई पोस्ट कई लोगों के लिए असंवेदनशील हो सकती हैं।”

कर’ण जौहर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “मैं गहराई से माफी मांगता हूं और साथ ही इसमें यह जोड़ना चाहता हूं कि मैंने यह सब जानबूझकर नहीं किया। लेकिन स्पष्ट रूप से भावनात्मक दूरदर्शिता की कमी हो सकती है। मुझे माफ कर दीजिए।” बता दें कि कर’ण जौहर के सभी ट्वीट्स खूब वाय’रल होते हैं और उन पर सभी लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करते हैं। वह आजकल अपने बच्चों के साथ खूब विडियोज़ और फोटोज शेयर करते हैं। लेकिन अब आकर उन्हें एहसास हुआ है कि उनकी कुछ विडियोज़ दूसरे लोगों को प्रभा’वित कर सकती हैं।