अपनी ज़िन्दगी में आपने बहुत से लोगों को बिछड़ता देखा होगा। बहुत सी जोड़ी टूटती देखी होंगी। बहुत से बॉलीवुड सितारे और जानी मानी हस्तियां हैं जिन्होंने किसी वजह से अपने पार्टनर से तलाक़ लिया है। लेकिन इस बॉलीवुड अभिनेता का ऐसा तलाक़ सामने आया जिसके बारे में सुनकर आप लोग हैरान हो जाएंगे। बता दें कि बॉलीवुड के अभिनेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह (Actor Arunoday Singh) ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है। ये मामला जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) तक पहुंच चुका है। दोनों के बीच का ये झगड़ा डॉगी की वजह से शुरू हुआ और अब यहां तक पहुंच चुका है।
असल में मामला तब बिगड़ा जब अरुणोदय के डॉगी और उनकी पत्नी के डॉगी की लड़ाई हो गई। इसी मामले में पति-पत्नी की बहस भी होने लगी और मामला यहाँ तक पहुँच गया. गौरतलब है कि अरुणोदय एक अभिनेता के साथ साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय सिंह के बेटे भी हैं। बता दें कि उनकी कनेडियन पत्नी ली एल्टन के द्वारा दायर याचिका के चलते इस मामले को एकतरफा तलाक से जोड़ा जा रहा है। उनका कहना है कि लड़ाई के बाद अरुणोदय ने तलाक को लेकर कोई बात नहीं की थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने इस मामले पर 6 अक्टूबर को सुनवाई का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि दोनों ने साल 2016 में शादी की जिसके 3 साल बाद रिश्ते में खटास की ख़बरें आने लगीं. साल 2019 के बीच से ही अरुणोदय ने अपनी पत्नी के पास आना जाना बंद कर दिया।