बदरी- केदार दर्शन को पहु़चे बालीवुड गायककार सोनू निगम

0
131

बाबा केदारनाथ दर्शन के बाद दोपहर में भगवान श्री बदरीनाथ जी के दर्शन को पहुंचे बालीवुड स्टार गायक सोनू निगम।

श्री बदरीनाथ: 26 जून।
प्रसिद्ध बालीवुड स्टार सिंगर सोनू निगम ने आज दोपहर अपने पारिवारिक जनों के साथ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। जहां श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति तथा तीर्थ पुरोहित समाज ने सोनू निगम का स्वागत किया।

सुप्रसिद्ध गायक आज बुद्धवार प्रात: श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों के बेबाक बातचीत की अपने शुरूआती दौर को भी याद किया ईश्वर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बालीवुड सिंगर को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया तथा उनका स्वागत किया।
श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात स्टार गायक ने श्री लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किये।दर्शनों के दौरान बालीवुड स्टार सिंगर सोनू निगम ने देश की खुशहाली, देश वासियों की सुख, समृद्ध की कामना की। मंदिर सिंह द्वार के बाहर फोटो खिंचवायी। तथा प्रशंसकों से भी मिले।

मंदिर समिति कार्यालय सभागार में श्री बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने बालीवुड गायक सोनू निगम का स्वागत किया। भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, आदि मौजूद रहे।