दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ मैदान में प्रवेश वर्मा

0
46

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने कुल 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। बीजेपी की लिस्ट में नजर डालें तो करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

472327270 1040279888142147 2101986280841689709 n
472757447 1040279918142144 3975384505337126370 n