आगरा। लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा के दौरान मंगलवार को एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली। भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रामबाबू हरित के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंगलवार सुबह अर्जुन नगर से चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने पूर्व मंत्री डॉ. रामबाबू हरित से रास्ते से हटने को कहा। यह बात पूर्व मंत्री को नागवार गुजरी और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई होने लगी।
गनर और अन्य लोगों ने किया बीच-बचाव
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद गनर और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग किया। इसके बाद विधायक के समर्थक शाहगंज थाने पहुंच गए। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा के दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक स्थान पर हुए इस टकराव ने पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को उजागर कर दिया है।