देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आज इस महोत्सव का अंतिम दिन है और आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर डिजीटल मध्यम से 100 से अधिक जिलों के लोगों से जुड़ने वाले हैं। खबर के अनुसार इन जिलों में पटना के साथ नालंदा सुपौल मुजफ्फरपुर और भोजपुर शामिल है। बता दें कि अमृत महोत्सव के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। खबर थी कि इस दौरान पीएम मोदी बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान से वर्चुअल बातचीत करने वाले हैं।
इस दौरान पीएम मोदी, रामलाल खेतान से स्मार्ट मीटर को लेकर चर्चा कर सकते हैं और इसका फीडबैक भी लेंगे। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि “पीएम मोदी बिजली योजनाओं के लाभार्थियों से आईपीडीएस लागू होने के बाद हुए बदलाव पर बातचीत कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस वर्चुअल संबोधन के दौरान पीएम मोदी नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे और बताएंगे की इससे देश का विकास किस तरह हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वह इस बात के बारे में भी बताएंगे कि पिछले 8 सालों में बिजली के क्षेत्र में कितना विकास हुआ है।
इसके अलावा अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि “एक ग्रिड एक नेशन के तहत बिजली सुधार मेें आंदोलनकारी बदलाव हुए हैं।” उन्होंने आगे बताया कि “एक ग्रिड एक नेशन सुविधा लागू होने पर बिजली कटौती और लो वोल्टेज से होने वाली ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। अब सरप्लस बिजली एक ग्रिड से दूसरे को भेजने में सुविधा होगी। कहीं मांग बढ़ने पर दूसरी जगह की अतिरिक्त बिजली भेज दी जाएगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने पीएमओ को पांच नाम भेजे थे जिसे स्वीकृति मिल गई है।”