अपराध और गैंगस्टर्स की कहानियों वाली फिल्में बनाने के लिए मशहूर बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अंतरराष्ट्रीय फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनकी अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘न्यूक्लियर’ की कहानी बड़े खतरे को पर्दे पर लेकर दिखाएगी। राम गोपाल वर्मा की ये अंतरराष्ट्रीय फिल्म 340 करोड़ के बिग बजट में बनाने जा रहे हैं।
राम गोपाल वर्मा के इस एलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी सी फैल गई है और रामगोपाल के प्रोजेक्ट को लेकर फिल्म निर्माता उत्सुकता ज़ाहिर कर रहे हैं। 340 करोड़ के बड़े बजट से बन रही है ये इंटरनेशनल फिल्म भारत के अलावा अमेरिका, चीन और रूस में शूट की जाएगी, जिसमें कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।
रामगोपाल ने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग ‘सरकार 3’ के बाद शुरू की जाएगी। वो इन दिनों अमिताभ बच्चन स्टारर ‘सरकार 3’ बना रहे हैं।