उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में ऑटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास की है। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के वक्त ऑटो में 14 लोग सवार थे। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। एक साथ आठ शवों को देख हर कोई सहम गया।