अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। ताजा मामले में अतुल सुभाष की पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बेंगलुरु के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार के हवाले से दी है। आरोपितों से पूछताछ में अब मामले से जुड़ी कई परतें खुल सकती हैं।
इससे पहले, बेंगलुरु में एआई इंजीनियर रहे अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता और ससुराल के अन्य सदस्यों ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी।