बंगलादेशी PM ने CAA को बताया भारत का ‘आंतरिक मामला’ लेकिन कह दी ये बात..

0
438

दुबई. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना विवादों में घिरा हुआ क़ानून CAA को भारत का आंतरिक मामला बताया है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि इस तरह के क़ानून की कोई आव्यश्यकता नहीं थी. उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हमें ये बात समझ नहीं आ रही है कि भारत सरकार ने ये फैसला क्यूँ लिया है.. ये ज़रूरी नहीं था.

उनके इस बयान के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमें का बयान आया. उन्होंने कहा कि CAA और NRC भारत के आंतरिक मामले हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर चिंता ज़रूर व्यक्त की कि इससे पड़ोस पर भी असर पड़ता है. आपको बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि भारत से भी लोगों के बांग्लादेश पलायन करने की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, “नहीं, भारत से पलट कर कोई प्रवासी नहीं आ रहे. लेकिन भारत के अंदर, लोग कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.” हसीना ने कहा, “(फिर भी) यह एक आंतरिक मामला है.”

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने कहा, “बांग्लादेश ने हमेशा यह कहा है कि सीएए और एनआरसी भारत के आंतरिक मामले हैं. भारत सरकार ने भी अपनी तरफ से बार-बार दोहराया है कि एनआरसी भारत की एक अंदरूनी कवायद है और प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से अक्टूबर 2019 के मेरे नई दिल्ली के दौरे के दौरान मुझे इसे लेकर आश्वस्त किया था.”