केदारनाथ बाबा के कपाट कल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। उससे पहले आज भारी बर्फबारी के बीच भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली केदारनाथ पहुंच चुकी है। ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरांद भी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं।
बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली भारी बर्फबारी और कड़ी सुरक्षा के बीच केदारनाथ पहुंची, जहां लोगों ने काफी हर्षोल्लास के साथ डोली का स्वागत किया और बम-बम भोले के जयकारे भी लगाए।
27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। इससे पहले शनिवार को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है।