अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण जीता

0
67

अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने 8:19:53 मिनट का समय निकाला। इस प्रतियोगिता में यह भारत का 12वां स्वर्ण पदक है।

बैडमिंटन में भारत का मुकाबला चीन के साथ जारी है। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। आखिरी मैच जीतने वाली टीम ही स्वर्ण अपने नाम करेगी।
मुक्केबाजी में महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। थाईलैंड की मुक्केबाज के खिलाफ वह 2-3 के अंतर से हार गईं। अब उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा।
महिला हॉकी में भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला है। इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। तीन अक्तूबर को भारत अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में हांगकांग से भिड़ेंगा।
किनान ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। वह 40 में से 32 शॉट निशाने पर लगाने में सफल रहे। किनान डेरियस चेनाई ने पुरुषों के ट्रैप व्यक्तिगत फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। चीन को स्वर्ण और कुवैत को रजत पदक मिला।