मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में मतदान होगा. 20 नवंबर को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में 2 चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नंवबर को होगा.
चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के शेड्यूल का भी एलान किया है. केरल में 47 विधानसभा क्षेत्रों और 1 संसदीय क्षेत्र (वायनाड) के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. उत्तराखंड में 1 विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. महाराष्ट्र में 1 संसदीय क्षेत्र (नांदेड़) के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र में 9 करोड़ 63 लाख तो झारखंड में 2.6 करोड़ वोटर
चुनाव आयोग ने कहा कि झारखंड में 2.6 करोड़ वोटर हैं. इसमें फर्स्ट टाइम वोटर 1,14 लाख है. झारखंड में पोलिंग स्टेशन की संख्या 29562 होगी. अर्बन में पोलिंग स्टेशन की संख्या 5000 से अधिक होगी. महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 63 लाख वोटर हैं.
पोलिंग बूथ पर कुर्सियों की होगी व्यवस्था
चुनाव आयोग ने कहा कि पोलिंग लाइन जब लगती है तो उसमें बीच में थोड़ी कुर्सियां लगाई जाएगी ताकि खासकर बुजुर्ग लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. बुजुर्गों को घर से वोट देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
झारखंड में कुल मतदाता 2.6 करोड़
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है. झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.