अर्शदीप सिंह ने दो बॉल में तोड़े दो स्टंप, IPL को लगाया लाखों का चूना!

0
170

पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने महफिल ही लूट ली. अर्शदीप ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 29 रन देकर 4 विकेट लिए. सबसे खास बात मुंबई इंडियंस की पारी की आखिरी ओवर में घटित हुई, जब अर्शदीप ने लगातार 2 गेंद पर 2 बल्लेबाजों को अपनी सटीक यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया. यही नहीं दोनों गेंद एक जैसी थी और दोनों गेंद पर स्टंप टूट गए. यह नजारा अनोखा था.

अमूमन हमने क्रिकेट के गलियारों से यही सुना है कि गेंदबाज ने लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर हैट्रिक बनाया. लेकिन, यहां अर्शदीप ने अलग ही माहौल बना दिया. जिन दो स्टंप को अर्शदीप ने अपनी बॉल से तोड़ डाला, उनकी कीमत करीब 50 से 70 लाख रुपये होती है. कुलमिलाकर देखा जाए तो अर्शदीप सिंह ने आईपीएल को करीब 70 लाख रुपये को चूना लगा दिया है.