LOC पर मुठभेड़ में सेना का JCO शहीद, आतंकियों की घुसपैठ नाकाम

0
17

जम्मू के सुंदरबनी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के केरी-बट्टल इलाके में 11 अप्रैल 2025 की रात आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान भारतीय सेना की 9 पंजाब रेजिमेंट के जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सूबेदार कुलदीप चंद बलिदान हो गए। उनकी वीरता और नेतृत्व ने आतंकियों के मंसूबों को विफल कर दिया।

नियंत्रण रेखा पर साहसिक ऑपरेशन
व्हाइट नाइट कोर के जीओसी और सभी रैंकों ने सूबेदार कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया है। सेना के अनुसार, कुलदीप चंद ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए साहसिक कदम उठाया। इस ऑपरेशन में उनकी टीम ने आतंकियों के प्रयास को पूरी तरह नाकाम कर दिया, लेकिन इस दौरान सूबेदार कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

शहीद के परिवार के साथ सेना की संवेदना
व्हाइट नाइट कोर ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और इस दुख की घड़ी में उनके साथ एकजुटता दिखाई है। सेना ने कहा कि सूबेदार कुलदीप चंद की वीरता और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here