कॉकरोच के नाम से ही कई लोग घबरा जाते हैं। कुछ लोगों को तो कॉकरोच से फोबिया होता है। आमतौर पर घरों में चूहों के साथ-साथ कॉकरोच भी मिल ही जाते हैं लेकिन अगर यह कॉकरोच बड़ी तादाद में हो तो डर की बात है क्योंकि कॉकरोच खाने-पीने की चीजों को दूषित कर दें, तो ऐसी चीजों को खाकर हम बीमार पड़ सकते हैं इसलिए अपने घरों से इन कॉकरोच को दूर करने के लिए हम न जाने कितने और क्या-क्या उपाय अपनाते रहते हैं।
लेकिन, ब्राज़ील में एक ऐसा शख़्स भी है, जिसने इन कॉकरोच से छुटकारा पाने का एक नया और अनोखा तरीका आज़माया लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि इतना ख़तरनाक उपाय आज़माने के बाद भी वो कॉकरोच से तो छुटकारा पाने में नाक़ाम रहा। उसका ये उपाय सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त सुर्खियां बटोरने में ज़रूर क़ामयाब हो गया है। यह अनोखी घटना ब्राज़ील में घटित हुई। कॉकरोच को ख़त्म करने की नाक़ाम कोशिश करने वाले इस 48 वर्षीय शख़्स का नाम सीज़र शमिट्ज़ है।
सूत्रों से प्राप्त ख़बर के अनुसार शमिट्ज़ ने कहा, ‘मेरी पत्नी ने शिकायत करते हुए कहा कि कई कीड़े हमारे गार्डन को ख़राब कर रहे हैं, वह इन कीड़ों की वजह से डरी हुई थी। उसने मुझसे कहा कि मैं इन्हें गार्डन के नीचे से हमेशा के लिए ख़त्म करूं। कीड़ों को गार्डन से हमेशा के लिए पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए शमिट्ज़ ने गार्डन के बीच में मिट्टी हटाकर एक गड्ढा बनाकर उसमें गैसोलीन भरा और फिर उसमें आग लगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन शमिट्ज़ का ये अनोखा उपाय नाक़ाम हो गया और उसका गार्डन अंदर से फट गया। और चारों तरफ मिट्टी ही मिट्टी बिखर गई। यहां तक कि उसके पालतू कुत्ते भी डरकर भाग खड़े हुए। लेकिन इतने ख़तरनाक उपाय के बावजूद कीड़ों से छुटकारा पाने में सीज़र शमिट्ज़ नाक़ाम ही रहा।