अमिताभ ने ब्लॉग पोस्ट में लिखी ऐसी बात, “अगर मैं म’र गया…”

0
571
Amitabh Bachchan

सोशल मीडिया में बड़े-बड़े सितारों को कई बात सुनने मिलती है। अक्सर बड़े सेलेब्स ट्रोलर्स के निशाने पर होते हैं। इन दिनों जब अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं तब भी लोग उन्हें अपशब्द कहने से बाज नहीं आ रहे। हाल ही में किसी बेनाम यूज़र ने अमिताभ को बेहद आपत्तिजनक बात लिखी। उसने कहा कि “तुम कोरोना ने मर क्यों न जाते” इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उस यूज़र की ऐसी क्लास लगायी कि सबने अमिताभ की तारीफ़ की।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उस यूज़र को जवाब देते हुए लिखा, “मिस्टर गुमनाम… आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते. क्योंकि आप नहीं जानते कि आप किसकी पैदाइश हैं? यहां सिर्फ दो ही चीजें हो सकती हैं या तो मैं मर जाऊंगा या जीवित रहूंगा. अगर मैं मर गया तो तुम फिर सेलिब्रिटी के नाम पर टिप्पणी नहीं कर पाओगे. तुम्हारे कमेंट पर अभी इसलिए ध्यान दिया गया, क्योंकि तुमने अमिताभ बच्चन पर कटाक्ष किया था, जो कि बाद में नहीं होगा। भगवान की कृपा से अगर मैं जीवित रहा और सर्वाइव कर गया तो तुम्हे कटाक्ष के एक तूफान का सामना करना पड़ेगा। न केवल मेरी ओर से, बल्कि मेरे 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स की ओर से भी।
Amitabh Bachchan
अमिताभ ने आगे लिखा “मैंने अभी उन्हें बताया नहीं है. लेकिन अगर मैं सर्वाइव कर गया तो मैं उन्हें बता दूंगा और मैं तुम्हे बता दूं कि वे एक सेना है. उन्होंने पूरी दुनिया नापी है. पश्चिम से पूर्व और उत्तर से दक्षिण और वे सिर्फ इस पेज पर मेरी एक्सटेंडेड फैमिली नहीं है, आंख के एक इशारे पर यह एक्सटेंडेड फैमिली तबाही मचाने वाले परिवार में बदल जाएगी. मैं उन्हें कहूंगा ठोक दो सा** को” उन्होंने अपने ब्लॉग के अंत में लिखा- मारीच, अहिरावन , महिषासुर, असुर , उपनाम हो तुम, हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे। जान लो इतना कि अब तुम ही केवल समाज की आवाज न हो, चरित्रहीन, अविश्वासी , श्रद्धाहीन , लीचड़ तुम हो, जलो गलो पिघलो , बेशर्म , बेहया , निर्लज्ज, समाज कलंकी … तुम अपनी लगाई आगे में खुद जल जाओगे।