विश्व की प्रसि’द्ध ऑनलाइन ई-कॉम’र्स कंपनी अमेजन के कर्मचारियों ने कंपनी की नीतियों के ख़ि’लाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों की मांग है कि कंपनी, उनके लिए जारी अपनी नीतियों में बदलाव करे। अमेरिका से लेकर के ब्रिटेन और जर्मनी के अलावा कई देशों में यह विरो’ध प्रदर्शन जारी है।
अमेजन के सैकड़ों कर्मचारियों ने रविवार को “अमेजन एम्प्लॉइज फॉर क्लाइमेट जस्टिस (एईसीजे)” की एक पोस्ट पर प्रति’क्रिया देते हुए 300 से अधिक कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कैंपेन में हि’स्सा लिया।
एईसीजे का काम है कंपनी को पर्यावर’ण के मुद्दे पर काम करने के लिए प्रे’रित करना। अमेजन ने इसे सितंबर 2019 में पर्यावर’ण के मुद्दे पर विचारशीलता दिखाते हुए शुरू किया।
एईसीजे ने कहा कि कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन पर्यावर’ण के मुद्दे पर सबसे बड़ी कार्रवाई है। और कंपनी की आलोचना करने और कंपनी के नियम तोड़ने के लिए कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी।
अमेजन की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर सारा ट्रेसी ने कहा कि “कंपनी की पर्यावर’ण को लेकर क्या भूमिका है, इस पर बोलना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है लेकिन संचा’र विभा’ग हमें जिम्मेदारी निभा’ने से रोक रहा है।”
असल में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने पिछले साल 19 सितंबर को पर्यावरण को बचाने में शामिल होने का वादा किया था और कहा गया था कि फर्म 2040 तक कार्बन न्यूट्रल होगी।
लेकिन कंपनी के ही एईसीजे समूह के मुताबिक यह कदम पर्या’प्त नहीं और इसके लिए अमेजन को 2030 का लक्ष्य रखना चाहिए। मगर अमेजन कार्बन फुटप्रिंट बढ़ाने की वज’ह से पर्यावर’ण खत’रे में है और इसी मुद्दे को लेकर वर्क’र्स विरो’ध कर रहे हैं।