एयर इंडिया के 5 पायलट में मिलें COVID-19 के संक्रमण,सूत्रों ने बताया चीन से……,

0
512

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।इसी बीच एयर इंडिया के 2 स्टाफ सहित 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गये है। फिलहाल इन्हें एयर इंडिया के प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके साथ साथ इन सभी के ट्रैवल हिस्ट्री और इन दिनों के बीच इनके सभी मुलाकात पर और परिवार वालों पर भी स्वास्थ्य की जांच हो रही है और निगरानी में रखा गया है ।

बता दें कि,पायलट चीन के ग्वांगझोउ के लिए कार्गों ऑपरेशन (मालवाहक उड़ानें) में काम करते थे।ये पांचो पायलट मुंबई से उड़ान भरने वाले थे,उड़ान से पहले इनका टेस्ट किया गया और यह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि इन सभी में अभी तक कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित होने का एक भी लक्षण नजर नहीं आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,ये पायलट 18 अप्रैल को चीन सेग्वांगझोउ से उड़ान भरी थी और 20 अप्रैल को चीन से विमान लेकर भारत आए थे।आशंका यह है कि इसी दौरान इन्हें कोरोना हुआ।

चिंता की बात हैं कि, देश में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है परंतु कोरोनावायरस अब धीरे-धीरे देश के सभी क्षेत्रों में फैलता जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ तमाम सुरक्षाकर्मी और डॉक्टरों में भी कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौ’त हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौ’त हो चुकी है।