एआईबी एक बार फिर मुश्किल में घिर गया, मामला दर्ज

0
365

नई दिल्ली – एक बार फिर एआईबी मुश्किल में घिर गया है। युवाओं के बीच मशहूर यूट्यूब चैनल एआईबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जो शिकायत मुंबई पुलिस को मिली है उसमें मानहानि और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी, जिसमें तीन साल की सजा और पांच लाख रुपये के जुर्मानें का प्रवाधान है।

प्रधानमंत्री से संबंधित एक तस्वीर इस चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की गई थी। इसमें उनको स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था। इसके सामने आते ही लोगों ने एआईबी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने मुंबई पुलिस को भी इस बाबत ट्वीट किया और पुलिस ने इसपर तुरंत संज्ञान लेने की बात भी कही।

एआईबी के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अपने कार्यक्रम एआईबी रोस्ट को लेकर इस चैनल के खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर की मिमिक्री करने पर भी तन्मय भट्ट लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। इस पूरे मामले के बाद तन्मय ने ट्वीट कर कहा कि वो मजाक करना जारी रखेंगे। जरूरत पड़ने पर डिलीट करेंगे। फिर मजाक करेंगे और फिर फिर डिलीट करेंगे। आप क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।