अगर आज आपका कोई बैंक का अधूरा रह गया है तो उसको आप कल (शुक्रवार) को पूरी तरह निपटा लें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो फिर आपको इसके लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे चार दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा। जी हां पूरे चार दिन बाद ही आप अपने बैंक का कोई कार्य पूरा कर पाएंगे, क्यूंकि शुक्रवार के बाद शनिवार से लगातार 4 दिनों तक सभी बैंक बंद रहेंगी। जिसके चलते फिर आपका काम पूरी तरह रुक जाएगा। बता दें कि 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है, जिसके चलते इस दिन बैंक बंद रहेगी। साथ ही अगले ही दिन 14 मार्च को रविवार है इस दिन भी बैंक की छुट्टी रहेगी।
15 और 16 मार्च को बैंककर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल है। जिसके कारण इन दो दिनों में भी बैंक को बंद रखा जाएगा। आज भी महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद हैं। जिसके बाद अब आपके पास केवल कल का ही दिन बचता है। अगर आपका कोई काम शेष है तो उसको कल ही पूरा करें। बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। फोरम ने सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल बुलाई है।
हालांकि इस दौरान सभी बैंकों को आदेश दिया है कि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। एटीएम में नकदी समय से डाली जाएं। कोई एटीएम खाली नहीं रहना चाहिए। बता दें कि यूएफबीयू के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉयज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक एम्प्लॉयज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं।