दिग्गज एक्टर कमल हासन अस्पताल में भर्ती, ये है कारण

0
160

हिन्दी और साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर को श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर (SRMC) में भर्ती कराया गया है। रिपोर्टों के अनुसार उन्हें 23 नवंबर को रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार था जिसके लिए दवा दे दी गई है।

डॉक्टरों ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। इसके साथ ही अभिनेता को आज छुट्टी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कमल हासन को बेचैनी महसूस होने लगी इसके साथ ही उन्हें हल्का बुखार भी था। हैदराबाद से लौटने के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और उन्हें आराम करने का सुझाव दिया। उम्मीद जताई जा रही है कि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जा जाएगी।