एक्टर रितेश देशमुख ने किया वीडियो शेयर, देखते ही लोग हुए हैरान

0
251

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपनी एक्टिंग के चलते उन्होंने लाखों लोगों का दिल चुराया है। सिर्फ इतना ही नहीं वह अपनी फिल्मों से साथ साथ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में फिर एक रितेश ने अपने पोस्ट के जरिए लोगों को हैरान कर दिया है। उनके इस पोस्ट को देख कर लोग कॉमेंट करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।

एक्टर रितेश देशमुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह केदारनाथ मंदिर का अद्भुद नज़ारा लोगों को दिखा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “केदारनाथ मंदिर, अत्यधिक सुंदर. ओम नमः शिवाय…” इस वीडियो में देखा जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर के चारों और शांति है और केवल आरती की आवाज ही सुनाई दे रही है। मंदिर के पीछे पर्वत का नजारा भी काफी खूबसूरत लग रहा है। अपने इस वीडियो को रितेश ने ट्विटर के साथ साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की।
images 33 2
उनके इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है और अब तक लोग इसपर कॉमेंट्स करने से नहीं थक रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने ऑर्गन्स दान करने का फैसला लिया। हाल ही में उनको टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The kapil Sharma show) में भी अपनी पत्नी के साथ देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी बहुत सी बातें भी की।