कोरोना वाय’रस के खि’लाफ छि’ड़ी जं’ग में आरजेडी नेता ने किया यह ऐलान..

0
289

देश भर में अभी भी कोरोना वाय’रस से जं’ग जारी है। देश के आम जनता से लेकर बड़े बड़े लोग इस जं’ग में अपना अपना योगदान दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे, खेल जगत के खिलाड़ी और बड़े बड़े उद्यगपतियों के नाम इसमें शामिल हैं। अब इस जंग में बिहार के नेता तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल होने जा रहा है। दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल तक अपनी आधी सैलरी में कोरोना वाय’रस उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की है। उन्होंने बिहार सरकार के सभी विधायकों का 15 फीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का फैसला लेते हुए कहा कि वह अपने बाक़ी के कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी हिस्सा कोरोना वाय’रस के उन्मूलन कोष में देंगे।

इससे पहले भी तेजस्वी यादव अपने एक महीने का वेतन और विधायक निधि के 50 लाख रुपये कोरोना वाय’रस पीड़ितों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनवाने के लिए दे चुके हैं। बता दें कि बिहार में भी कोरोना वाय’रस का क’हर बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बिहार में कोरोना वाय’रस के दो और नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद बिहार के वाय’रस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। बता दें कि पुष्टि होने वाले दोनों मरीज़ सिवान के हैं, इसमें दस साल की बच्ची और 28 साल का व्यक्ति शामिल हैं। साथ ही एक ही परिवा’र के 23 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें कि बिहार में ओमान से आए एक शख्स के कार’ण कोरोना वाय’रस ने अपनी जगह बना ली है। यह वाय’रस धीरे धीरे पूरी बिहार में अपने पैर पसार रहा है। वहीं भारत में भी कोरोना वाय’रस बड़ी ही तेज़ी से बढ़ रहा है। शुक्रवा’र तक इससे मरने वालों की तादाद 199 तक पहुंच गई और इस वाय’रस से 6,412 लोग संक्र’मित हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में अब भी 5,709 लोग संक्र’मित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।