लॉकडाउन का पालन न करने पर सरकार ने उठाया यह ब’ड़ा क़’दम, लिया गया चौं’का देने वाला फैस’ला..

0
321

कोरोना वाय’रस का खत’रा पूरे भारत में बड़ी तेज़ी से फैलता जा रहा है। जिसे रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया था। ताकि सभी लोग अपने अपने ने रहकर कोरोना वाय’रस को फैलने से रोक सक। लेकिन बहुत से लोग इस लॉकडाउन का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। जिसके कार’ण राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का पालन न करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया था लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने इसे सही ने नहीं लिया और सरकार के फैसले का उलंघन किया। जिसके बाद मुंबई में बीएमसी ने इससे भी कड़ा फैसला लिया है। बता दें कि यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है।

बता दें कि मुंबई में कंटेन्मेंट ज़ोन के लोगों को सब्जी और जरूरी सामान के लिए आने-जाने की छूट मिली हुई थी। जिसके कार’ण लोगों सुबह सुबह ही सब्जी लेने के लिए भीड़ जमा कर रहे हैं। सरकार के बहुत समझाने के बाद भी वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। इसीलिए मंगलवा’र को बीएमसी ने कंटेन्मेंट जोन के लोगों को सब्जी खरीदने की छूट वापस ले ली है। जिसके बाद कंटेन्मेंट जोन में सब्जी बेचने पर रोक लगा दी है। बता दें कि मुंबई में कुल 241 कंटेन्मेंट जोन हैं। कोरोना वाय’रस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया।

भारत में कोरोना वाय’रस का संक’ट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवा’र को ही इस वाय’रस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, वहीं 114 लोग इस वाय’रस की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं, साथ ही 326 इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं बीते चौबीस घंटों की बात की जाए तो भारत में पिछले 24 घंटों में 5 मौत और 354 नए कोरोना वाय’रस के मरीज़ आए हैं। वहीं सोमवा’र को यह आंकड़ा 354 था। जिसे मिलाकर भारत में कोरोना वाय’रस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी, साथ ही 111 लोगों की मृ’त्यु के मामले सामने आए थे। बता दें कि सूत्रों की जानकारी के मुताबिक यह माना जा रहा है कि ‘कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों’ ने केंद्र सरकार से 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। जिसपर केंद्र सरकार विचार कर रही है।

वहीं सोमवा’र को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “लोगों को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए।” साथ ही एक कैबिनेट बैठक में, उन्होंने मंत्रियों से एक “वर्गीकृत योजना” के साथ आने का आग्र’ह किया था। बता दें कि महारा’ष्ट्र में कोरोना वाय’रस के सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक कोरोना वाय’रस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा हज़ार को पार कर चुका है। ताज़ा आंकड़ों की बात की जाए तो महारा’ष्ट्र में 1018 लोग अबतक कोरोना वाय’रस से संक्रमित हैं। मुंबई में इससे संक्रमित 116 लोग पाए गए हैं। इसके अलावा पु’णे में 18, अहमदनगर में 3, बुलढाना में 2, ठाणे में 2, नागपुर में तीन, सतारा में 1, औरंगाबाद में 3, रत्नागिरी में 1 और सांगली में एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। बता दें कि केवल महारा’ष्ट्र में ही बीते चौबीस घंटों में 150 नए मामले आए हैं।