पंजाब में हुआ भया’नक हा’दसा, 14- 15 की मौ’त इतने घा’यल

0
483
Punjab Police

पंजाब के तरण तारण इला’क़े में हो गया है एक ग’म्भीर हा’दसा। एक ट्रैक्टर में हो गया ज़ो’रदार वि’स्फोट जिससे 14-15 लोगों की मौ’त हो गयी और कई लोग घा’यल हो गए हैं। इस ट्रैक्टर में ढेर सारे पटाखे थे जिसे लेकर तरण तारण में हो रहे कीर्तन में ले जाया जा रहा था।

बीच रास्ते में इस ट्रैक्टर में आ’ग ल’गने के कार’ण सभी पठा’खे ज’ल उठे और ज़ो’रदार धमा’का हो गया जिससे वहाँ आसपास मौजूद कई लोगों को चो’टें आयीं हैं और तीन की मौ’क़े पर ही मौ’त हो गयी है। सभी घा’यलों को अस्प’ताल ले जाया गया है। तरण तारण पुलिस भी मौ’क़े पर जल्द ही पहुँच गयी थी।

इस बारे में तरण तारण के SSP ध्रुव दहिया ने बताया कि “नगर कीर्तन के दौ’रान पटा’खे जलाए जाते हैं ये पटा’खे भी वहीं ले जाए जा रहे थे। उस कीर्तन में से चलाए गए पटा’खों में से एक आकर ट्रैक्टर की ट्राली में मौजूद पटा’खों पर गि’रा और ये हाद’सा हुआ। च’श्मदीदों के मुताबिक़ 14-15 लोगों की तभी मौ’त हो गयी और 3 को ग’म्भीर अव’स्था में अस्प’ताल में भ’र्ती करवाया गया है”

पंजाब में आज हा’दसों का दौ’र ही चल रहा है। आज दोपहर ही मोहाली में एक तीन मंज़िल बिल्डिंग गि’रने से कई लोग उसके नी’चे द’ब गए। जिन्हें ब’चाने की कोशिश जारी है यहाँ एक JCB मशीन भी इस म’लबे में धँ’स गयी है जिसमें मौजूद ड्राइवर अंदर की ख़’बरें फ़ोन के ज’रिए दे रहा है।