दिल्ली में पल-पल बदलते हालात और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने की वजह से इस समय सभी विपक्षी पार्टियां केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो उठी हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में उतर आया है।
देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों के हालात और लगातार चलते विरोध प्रदर्शनों की वजह से बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिस ट्वीट का जवाब अनुराग कश्यप ने दिया है उस ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि, ‘ये शांति, एकता और भाईचारा बनाये रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें।’
अपने इस ट्वीट के ज़रिए प्रधानमंत्री ने देश में एकता और भाईचारा बनाये रखने की अपील की थी। इस ट्वीट के जवाब देते हुए निर्देशक अनुराग कश्यप ने लिखा कि, ‘कृपया भाजपा आईटी सेल को भी ये ही कहेंगे….जो छात्रों के हिंसक होने के बारे में दुष्प्रचार करता है। और फिर छात्रों पर हिंसक तरीके से हमला करने के लिए सिस्टम का बहाना देता है। धन्यवाद नरेंद्र मोदी।’ निर्देशक अनुराग कश्यप का ये ट्वीट सोशल मीडिया में सुर्खियों में छाया हुआ है।