तेलंगाना स्टेट माइनॉरिटी फाइनेंस कॉरपोरेशन अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखने वाले ड्राइवर्स के लिए एक नई योजना के साथ सुनहरा मौका लेकर आया है। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदिलाबाद ने एक इस बाबत एक प्रेस नोट जारी किया है। बता दें कि इस प्रेस नोट के अनुसार कहा गया है कि तेलंगाना स्टेट माइनॉरिटी फाइनेंस कॉरपोरेशन ड्राइवर्स के लिए रोज़गार कार्यक्रम के अंतर्गत मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार की ख़रीद के लिए अल्पसंख्यक वर्ग से संबंध रखने वाले ड्राइवर्स से आवेदनों की मांग की जा रही है।
बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए केवल अल्पसंख्यक वर्ग के ड्राइवर्स ही आवेदन कर सकते हैं। जिसके अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के ड्राइवर्स मारुति स्विफ्ट डिज़ायर मोटर कार की खरीद कर सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मुख्य शर्त यह है कि आवेदनकर्ता को अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित ही होना चाहिए। और आवेदन कर्ता को कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के एसएससी उत्तीर्ण ड्राइवर्स भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आवेदन भेज सकते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखने वाले एसएससी होती है न करने में असफल रह जाने वाले ड्राइवर सभी तेलंगाना स्टेट माइनॉरिटी फाइनेंस कॉरपोरेशन के अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत मारुति स्विफ्ट डिजायर मोटर कार की खरीदी के लिए अपना आवेदन भेज सकते हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत पात्रता दी जाएगी बता दें कि इस योजना के अंतर्गत पात्रता के सभी नियमों का पालन करते हुए 3 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक http//tsobmms.cgg.gov.in पर अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित ड्राइवर्स अपना आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत भेज सकते हैं।