ट्रम्प ने किया ये बड़ा ऐलान कहा, “अमेरिका ने अपने पूरे इतिहास में सबसे..

0
271
Donald Trump

टर्की के सीरिया पर सैन्य कार्रवाई पर बोले ट्रंप हमारे पास मजबूत सेना और योग्य सैनिक हैं। लेकिन अब हम एक पुलिस के रूप में काम कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि तुर्की ने सीरिया में ‘पीस स्प्रिंग’ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उसके लड़ाकू विमान सीरिया में काफी अंदर तक जाकर सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। इस पर अमेरिका ख़ुश नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कड़े शब्दों में अपनी नाराज़गी भी जता चुके हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देकर दुनिया में हलचल मचा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वह अब अमेरिकी सैनिकों को वापस  घर बुलाएंगे।

ट्रम्प का कहना है कि, ‘अन्य देशों के साथ अमेरिका के संबंधों के बारे में मेरा विचार यह है, कि मध्य पूर्व जाना वह सबसे बड़ी ग़लती है जो अमेरिका ने अपने पूरे इतिहास में की है।’ ट्रंप ने कहा कि हमने वहां लगभग 8 ख़रब डॉलर ख़र्च किए हैं। और हमारे पास मजबूत सेना और योग्य सैनिक हैं। लेकिन अब हम एक पुलिस की तरह काम कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस मैन के रूप में वह काम कर रहा है, जो अन्य देशों को करना चाहिए। जो यूरोप को करना चाहिए, रूस को, इराक़ को, ईरान को, और टर्की और सीरिया को करना चाहिए। अपने देश की सीमा से 7 हज़ार किलोमीटर दूर अमेरिका को यह काम नहीं करना चाहिए।

टर्की की सैन्य कार्यवाही पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुर्की और कुर्द लड़ाके बरसों से एक-दूसरे से नफ़रत करते आए हैं। अमेरिका दोनों के बीच इसलिए खड़ा हुआ जिससे कुछ समय तक वो एक दूसरे के क़रीब आ सकें। बता दें कि पूर्वी सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला लेने की वजह से रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना कर रही है।