अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर शाहरुख़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा नज़र आऊँगा…

0
322
Shahrukh khan

बॉलीवुड के किंग ख़ान काफी समय से ख़ामोश हैं और उनकी किसी फ़िल्म ने काफी समय से बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दी है। शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्मों का उनके फ़ैंस को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार रहता है। शायद यही वजह है कि शाहरुख़ ख़ान की  आने वाली फ़िल्मों को लेकर अफवाहों का अंबार लगा हुआ है। कभी शाहरुख़ के धूम 4 में होने की बात कही जाती है, कभी डॉन-3 में फ़ैंस शाहरुख़ को एक बार फिर से देखने की बाट जोह रहे हैं। कभी शाहरुख़ के हॉलीवुड की फ़िल्म किल बिल के हिंदी रिमेक में होने की बात कही जाती है तो कभी कई अन्य प्रोजेक्ट्स।

इन सब अफ़वाहों के बीच शाहरुख़ ख़ान ने मुंबई में डिज़्नी के स्वामित्व वाले स्टार इंडिया नेटवर्क के दूसरे सीज़न ‘टेड टॉक्स इंडिया:’नई बात’ के शुभारंभ के समय बातों के दौरान हंसते हुए कहा, ‘दरअसल मैंने संजय (गुप्ता), गौरव (बनर्जी) और उदय शंकर (स्टार एंड डिज़्नी इंडिया के अध्यक्ष) और द वाल्ट डिज़्नी कंपनी एशिया पेसिफिक के अध्यक्ष से बात की है। और यह वही मंच है, जहां मैं इसके बारे में घोषणा करना चाहता हूं। मैं जल्द यहां आऊंगा, और इसके बारे में सभी को बताऊंगा। टेड-टॉक मेरी नई फ़िल्म होगी।

फिर थोड़ा गंभीर होते हुए किंग ख़ान ने कहा, “ख़ैर यह रही मज़ाक़ की बात। मैं कुछ समय लेने की सोच रहा हूं। मैं दो-तीन स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। और इंशाल्लाह, जैसे ही वह तैयार होते हैं, मैं भी तैयार हो जाऊंगा, क्योंकि मैं जिन लोगों के साथ काम कर रहा हूं, उनमें से ज़्यादातर अभी व्यस्त हैं। ऐसे में इंशाल्लाह, मैं ख़ुद ही इसकी घोषणा करूंगा। मेरे ख़्याल से तब तक के लिए अफवाहों को उड़ते रहने दीजिए। यह अच्छा है, क्योंकि इनसे मुझे कुछ आईडिया मिले हैं।