प्रियंका गाँधी अक्सर कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को गघेरती हैं। हाल ही में केंद्र सरकार के एक मंत्री ने प्रियंका को इसकी वजह भी दे दी। संतोष गंगवार ने एक आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और अन्य कई योजनाओ से सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ा उद्धमी बनाने की कोशिश की है जिससे देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए है लेकिन रोजगार के लिए उत्तर भारत के लोगो में योग्यता की कमी है| अपनी बात को आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि कई ऐसे भर्ती करने वाले हैं जिनसे बात करने के दौरान मुझे पता चला कि उत्तर भारत के लोग जिस काम को करना चाहते हैं उसमें उनकी योग्यता ही नहीं होती।
संतोष गंगवार अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। यही नहीं कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की और उन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा कि “आपकी सरकार को पांच साल से ज्यादा हो गये है| नई नौकरियाँ पैदा ही नहीं हुई और जो नौकरियाँ थी वो भी सरकार द्वारा लाई गई आर्थिक मंदी के कारण छिन ली गयी है| नौजवान सरकार के कुछ अच्छा करने का रास्ता देख रही है| आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते है। ये नहीं चलेगा|”
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को लोगों ने सराहा। उनके साथ- साथ पंकज शंकर ने भी मोदी सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट करके कहा कि “वो नौजवान जिसने साहेब को बहुमत दिलाया वही नौजवान आज नाक़ाबिल हो गये है| इसका यही मतलब है काम हो गया तो अब पहचानते नहीं”। संतोष गंगवार अपने बयान में ख़ुद ही फँसते नज़र आ रहे हैं।