परिणिती चोपड़ा ने फ़िल्मी दुनिया से जुड़े लोगों की खोली पोल..दिया बे’बाक ब’यान

0
264

परिणिती चोपड़ा इन दिनों अपनी फ़िल्म जबरिया जोड़ी के प्रमोशन में लगी हुई हैं ऐसे में जब उनसे ये पूछा गया कि उनके पीछे आए दिन मीडिया लगी रहती है तो उन्हें कैसा लगता है। इस सवाल के जवाब में परी ने अपने बेबाक़ अन्दाज़ में कहा कि जो भी कहता है कि उन्हें मीडिया नहीं पसंद वो ग़लत कहता है। मैं इस प्रोफ़ेशन में आयी हूँ और मुझे मीडिया अटेंशन पसंद है।

परी ने आगे कहा कि हम जब सेलेब बनते हैं तो हमारी लाइफ़ के हर पल को मीडिया कवर करती है और ये हम चाहते भी हैं। परी ने कहा कि मैं ख़ुद कल सिद्धार्थ से कह रही थी कि मीडिया अटेंशन मुझे बहुत पसंद है। अगर किसी दिन मीडिया नहीं आयी तो मैं डिप्रेशन में जा सकती हूँ।

हाल ही में परी ने एक और बेबाक़ बयान दिया है कि वो भी अपनी बहन प्रियंका की तरह हॉलीवुड जाना चाहेंगी लेकिन अभी उन्हें यहाँ बहुत अच्छे रोल मिल रहे हैं इसलिए वो अभी बॉलीवुड को एक्सप्लोर कर रही हैं। परिणिती चोपड़ा की हाल ही में आयी फ़िल्म जबरिया जोड़ी में उनकी जोड़ी बनी है सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ..इनकी जोड़ी को हँसी तो फँसी फ़िल्म में दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था।