क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की अंबति रायडू ने की घोषणा

0
424

नई दिल्ली – टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अंबति रायडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि रायडू ने बीसीसीआई को संन्यास के लिए लिए पत्र लिखा है।

दरअसल, अंबति रायडू वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से निराश थे। रायडू ने विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट भी किया था। माना जा रहा है कि उनका यही एक ट्वीट उनके क्रिकेट करियर को ले डूबा। क्योंकि, उन्हें वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने स्टैंड बाय पर रखा था। इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले रायडू ने ट्वीट कर कहा था कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिए उन्होंने 3D चश्मे का ऑर्डर कर दिया है। हालांकि, उनके इस ट्वीट के बाद भी बीसीसीआई ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की और कहा कि रायडू पर जुर्माना लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है।
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को 4 नंबर का बल्लेबाज नहीं मिल रहा था। टीम संशय में थी कि किसे मौका दिया जाए, इस रेस में विजय शंकर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव और अंबति रायडू के नामों की चर्चा थी।

अंत में विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में अंबति रायडू की जगह वियज शंकर को तरजीह दी गई। रायडू बोर्ड के इस फैसले के बाद गुस्सा हो गए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए चयनकर्ताओं के विजय शंकर को टीम में लेने के फैसले पर बिना नाम लिए सवाल उठाया था। उन्होंने एक ट्वीट में मुख्य चयनकर्ता एम। एस। के। प्रसाद कि इस बात की खिल्ली उड़ाई थी कि ‘विजय शंकर टीम को तीन आयाम (थ्री-डाइमेंशन) प्रदान करेंगे।’

रायडू ने ट्वीट किया था, ‘विश्व कप देखने के लिए 3-डी चश्मों का एक नया सेट ऑर्डर कर दिया है।’ हालांकि, रायडू को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया कि अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

रिजर्व में नाम होने के बावजूद, शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने पर भी उन्हें टीम में नहीं शामिल किया गया और ऋषभ पंत एवं मयंक अग्रवाल को उनकी जगह मौका दिया गया। यह कहानी अपने में बता रही है कि उनका ट्वीट करना भारी पड़ गया और शायद यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद अब उन्होंने संन्यास की घोषणा की।