मुलायम सिंह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात

0
474

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सपा नेता मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। हाई ब्लड शुगर के कारण मुलायम सिंह यादव को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएम योगी ने मुलायम से मिल उनका हाल चाल जाना। सीएम योगी और मुलालम सिंह यादव की मुलाकात के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगति समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव भी मौजूद रहें।

इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को रविवार शाम गोमतीनगर स्थित डॉ। राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। जांच में उनके शरीर में शुगर का स्तर बढ़ा पाया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार है। शुगर समेत दूसरी जांचें भी कराई गई थीं।