अब हॉरर फिल्म बनाएंगे करण जौहर

0
224

रोमांटिक सिनेमा के किंग माने जाने वाले फिल्ममेकर करण जोहर अब लोगों को नए कलेवर में फिल्में दिखाने वाले हैं। जी हां! बॉलीवुड लवर्स को कई रोमांटिक फिल्म का स्वाद चखा चुके निर्माता करण जौहर जल्द ही हॉरर फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।

शुक्रवार को करण जौहर ने ट्वीट कर बताया कि धर्मा प्रोडक्शन एक हॉरर फिल्म की एंकरिंग कर रहा है। उन्होंने एक पोस्टर साझा किया, जिस पर लिखा हुआ था, “धर्मा प्रोडक्शन डर के नए फ्रेंचाईजी की एंकरिंग कर रहा है। 15 नवंबर 2019।” वहीं, पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “फिल्म की घोषणा सोमवार को होगी। जुड़े रहे।”

हालांकि इससे संबंधित अन्य जानकारियां अभी उजागर नहीं की गई है। फिल्म निर्माता फिलहाल अपने फैंटेसी एडवेंचर आधारित फिल्म ‘ब्राह्मास्त्र’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर सकी। वहीं इसके पहले फिल्म ‘कलंक’ भी फ्लॉप साबित हुई। देखना यह होगा कि करण जौहर की यह नई बाजी उन्हें कितनी सफलता दिलाती है।