पांच लोगों की मौत से हड़कंप, संग्रह अमीन व परिवार के गोली लगे शव घर में पड़े मिले

0
22
Oplus_16908288

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सोमवार को कौशिक विहार कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में नकुड़ तहसील में तैनात संग्रह अमीन अशोक कुमार (40) और उनके परिवार के पांच सदस्यों के गोली लगे शव बरामद हुए।

मृतकों में अशोक कुमार (40), उनकी मां विद्यावती (70), पत्नी अंजिता (35) और दो नाबालिग बेटे कार्तिक (16) तथा देव (13) शामिल हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, अशोक को सिर की कनपटी पर गोली लगी थी, जबकि अन्य चार सदस्यों (मां, पत्नी और दोनों बेटों) को माथे पर गोली मारी गई। घटनास्थल से एक तमंचा (कंट्री मेड पिस्तौल) बरामद हुआ है, कुछ रिपोर्टों में तीन तमंचों का जिक्र भी है।

पुलिस के मुताबिक, परिवार कुछ समय से सरसावा में किराए के मकान में रह रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी बड़े विवाद या तनाव की कोई जानकारी नहीं थी। मंगलवार सुबह घर से लंबे समय तक कोई हलचल न होने पर शक होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस फिलहाल इस मामले को सामूहिक आत्महत्या या पारिवारिक त्रासदी के एंगल से देख रही है, जिसमें संभावना जताई जा रही है कि अशोक ने पहले परिवार के अन्य सदस्यों को गोली मारी और फिर खुदकुशी की। हालांकि, हत्या के अन्य पहलुओं को भी नकारा नहीं जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही मौत का सटीक कारण और घटनाक्रम स्पष्ट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here